Joke 1:
संता बंता को गुस्से से बोल रहा था….
संता :- यार, जब मैंने तुझे खत लिखा था कि
मेरी शादी में जरूर आना तो तुम आये क्यों नहीं ?
बंता :- ओह यार, पर मुझे खत मिला ही नहीं।
संता :- मैंने लिखा तो था कि खत मिले या ना मिले तुम जरूर आना।
Joke 2:
संता दवाई की दुकान गया और बोला भैया मेरी मदद करोगे….
केमिस्ट– हाँ-हाँ बोलो ?
संता ने अपनी दवाई की बोतल से एक चम्मच निकाल कर….
केमिस्ट को पिलाकर पूछा :- मीठी है क्या ?
केमिस्ट :- नहीं तो। क्या है ये ?
संता :- बस यही पूछना था।
दरअसल डॉक्टर ने बोला था यूरिन टेस्ट करवाओ कि कहीं यूरिन में शुगर तो नहीं है।
Joke 3:
गरीब संता एक अमीर लड़की को पसंद करता था ….
वह लड़की भी संता को बहुत पसंद करती थी….
संता (लड़की को अकेले पाकर) :- तुम बहुत अमीर हो ?
लड़की :- हाँ ! कम से कम एक करोड़ रुपया तो है ही।
संता :- क्या मुझसे शादी करोगी ?
लड़की :- नहीं।
संता :- मुझे पता था, तुम यही कहोगी ?
लड़की :- जब पता था तो फिर पूछा क्यों ?
संता :- यह देखने के लिए कि जब आदमी एक करोड़ रुपया गंवा देता है,
तो उसे कैसा लगता है ?
Joke 4:
संता (बंता से) :- और बता यार,
बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नहीं ?
बंता :- अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
संता :- क्या बात कर रहा है, सच में।
बंता :- और नहीं तो क्या ?
संता :- फिर क्या बोली ?
बंता :- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ।
पक्का अब नही मारूंगी।
Joke 5:
संता को फांसी की सजा सुनाई गई…
जज ने पूछा :– कोई आखिरी ख्वाहिश…?
संता :– हमारी जगह तुम लटक जाओ..!
You may also like
जिस ट्रक ड्राइवर के नाम` से कांपती थी रूह, कॉन्डम के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश
यहां हर मर्द को करनी` पड़ती है दो शादी इनकार करने पर हो जाती है जेल
4.80 लाख मामलों का बोझ कम करने हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, छुट्टी वाले दिन काम करेंगी 10 स्पेशल बेंच
ICC ने छिड़का पाकिस्तान के ज़ख्मों पर नमक, फिर से बनाया एंडी पाइक्रॉफ्ट IND-PAK मैच में रेफरीु
ICC ने लिया बड़ा फैसला, पीसीबी से विवाद के बीच भारत-पाक सुपर फोर एशिया कप मैच के रेफरी बनाए गए एंडी पायक्रॉफ्ट